भागलपुर जल्द ही फुटवियर और रेडीमेड गारमेंट्स का हब बनेगा। बियाडा में जल्द ही 18 यूनिट खुलेगी। इसके लिए शेड भी तैयार हो चुका है। आचार संहिता के बाद युवा उद्यमियों में जल्द ही शेड का वितरण होने की संभावना है। उद्यमियों का कहना है कि उनलोगों को पहली किश्त के तौर पर सात लाख रुपये मिल चुका है। जबकि दूसरी किश्त तभी मिलेगी जब शेड पर मशीन लगायी जायेगी।
शेड मिलते ही यूनिट होगा चालू लेदर की यूनिट बिठा रहे उद्यमी प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि बियाडा में 18 उद्यमियों के बीच 632-632 वर्गफीट का शेड मिलना है। उनलोगों को जो पहली किश्त मिली है, उसमें 6.70 लाखरुपये की मशीन की खरीद हो चुकी है। जैसे ही शेड मिलेगा, वैसे ही यूनिट चालू हो जायेगी। यूनिट चालू होने से यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।