Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : बरारी पंचायत के मुखिया जयकरण पासवान की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज

ByKumar Aditya

मई 29, 2024 #Jaykaran Paswan
20240529 092859

भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी में बरारी पंचायत के मुखिया जयकरण पासवान को तीन-चार युवकों ने पिटाई कर दी। घटना मंगलवार की शाम की बताई जा रही है।

मारपीट में शामिल एक युवक की पहचान मुखिया ने की है। वहीं अन्य अज्ञात है। मुखिया ने जानकारी 112 नंबर पुलिस, जीरोमाइल थाना एवं अन्य पुलिस को दी।

पुलिस ने मामले की जांच की। मुखिया कॉलोनी में एक मामले को समझने गये थे। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।

मुखिया ने हरिजन थाना व जीरोमाइल थाना में आवेदन दिया है। जीरोमाइल थानाध्यक्ष मुरलीधर शाह ने कहा कि तकरार पर मुखिया समझने गये थे। प्रिंस नामक युवक पत्नी का ऑपरेशन कराकर किराए के मकान में जा रहा था, इसी दौरान कहासुनी में मारपीट हो गयी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *