Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : बरारी में मारपीट और छिनतई करने का केस दर्ज

ByKumar Aditya

जुलाई 10, 2024
Crime news Murder 5

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर के रहने वाले मो मोकिम ने घर में घुसकर मारपीट और छिनतई करने का आरोप लगाते हुए घुटरा यादव सहित अन्य पर आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इशाकचक से शख्स लापता, केस 

इशाकचक थाना क्षेत्र से एक शख्स के लापता होने का केस दर्ज किया गया है। विश्वनाथ ने बताया है कि उनका बेटा नयन रंजन उर्फ पप्पू सिंह घर से निकला कि वह विजय कुमार गुप्ता के पास बकाया पैसे लेकर आ रहा है लेकिन नहीं लौटा।

चोरी के बाद आरोपी को पीटा

 तातारपुर थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल स्टोर में चोरी के आरोप में एक शख्स को पकड़ पिटाई की गई। उधर जीरोमाइल थाना क्षेत्र के दियारा में फसल लूट मामले का मुख्य अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

कोतवाली से बाइक चोरी

नवगछिया के रहने वाले शख्स मो मासूम की बाइक कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी हो गई। इसको लेकर उन्होंने केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि वह शाह मार्केट से सामान खरीदने गए थे। 10 मिनट के अंदर ही उनकी बाइक चोरी हो गई।