भागलपुर : सावन शुरू होने वाला है।इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है।सावन में कांवरिया लेकर बसों में ओवरलोड चलने वाले बस मालिकों पर भी कार्रवाई होगी। इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार को निर्देश दिया है।
इस बाबत डीटीओ ने बताया कि सावन में चलने वाले सभी यात्री वाहनों की जांच की जाएगी। निर्देशानुसार बस मालिकों के सीट के हिसाब से ही यात्री को बैठना है। इसके अलावा बस के ऊपर बने लगेज में भी क्षमता से अधिक माल को लोड नहीं करना है। साथ ही साथ बसों के छत पर किसी भी यात्री को नहीं बैठना है। अगर ऐसा करते हुए जांच के दौरान कोई भी बस पकड़ा जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।