भागलपुर : अपने उजड़े आशियाना को बसाने के लिए बाढ़ पिड़ित पिछले 2 साल से सबौर प्रखंड के इंग्लिश फरका गांव के बाढ़ पीड़ित लगा रहे हैं जिला पदाधिकारी कार्यालय का चक्कर ।दरअसल 2 साल पूर्व सबौर प्रखंड के इंग्लिश फरका गांव के सैकड़ो घर गंगा में समा गए थे जिसको लेकर उस गांव के ग्रामीण पिछले 2 साल से खुले आसमान में सबौर प्रखंड के मैदान में रहने को मजबूर हो गए इसके बाद लगातार बाढ़ पीड़ित अंचल कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं ।लेकिन अभी तक इन्हें उचित आश्वासन नहीं मिल पाया है।
बाढ़ पीड़ित का कहना है कि हम लोग मेहनत मजदूरी करके पक्के का मकान बनाए थे जो की गंगा नदी में समा गया इसके बाद हम लोग सबौर प्रखंड के मैदान में खुले आसमान में रह रहे हैं हम लोगों का कोई सुनने वाला नहीं है।आपको बता दें कि सबौर प्रखंड का इंग्लिश फरका गांव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है और लगातार इस क्षेत्र के लोग का मकान हरेक साल गंगा नदी में समा जाता है।