भागलपुर : बाथ थाना क्षेत्र के पिपरा गाँव में अज्ञात लोगों के द्वारा एक वृद्ध की हत्या कर झाडी में फेंका

GridArt 20230610 170714718

भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया पंचायत के पिपरा गाँव में दो दिन पुर्व एक वृद्ध ने छ: वर्षिय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप बच्ची की माँ के द्वारा आरोप लगाने पर बाथ थाना पुलिस ने प्राथमिक दर्ज करते हुए बच्ची का मेडिकल कराया गया था जो आज दुष्कर्म के आरोपी वृद्ध दिनेश प्रसाद सिंह कि लापता होने पर घर के ही पास एक झाडी में पुलिस ने वृद्ध दिनेश प्रसाद सिंह का लाश बरामद किया है।

वही वृद्ध मृतक दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र अभीनंदन कुमार सिंह ने कहा कि हमारे पिता की साजिश के तहत हत्या कर दी गई है जो गाँव के रहनेवाली ने हमारी बच्ची के साथ दुष्कर्म का झुठे आरोप में फसा कर साजिश के तहत तेजाब डाल कर हत्या कर झाडी में फेक दिया गया है जो आज सुबह कचड़ा फेकने जाने पर बदबू करने पर पता चला कि हमारे पिता को साजिश के तहत हत्या कर दिया है।

मौके पर तीन थाने कि पुलिस पहुंचकर वृद्ध मृतक दिनेश प्रसाद सिंह का शव बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया गया है। पुरे घटना को लेकर पुलिस घटना के बारे में तहकीकात कर रही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.