Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : बायपास सड़क की मरम्मत शुरू

ByKumar Aditya

जनवरी 13, 2024 #Bhagalpur Bypass
Screenshot 20240113 151254 Chrome jpg

भागलपुर : एनएच विभाग ने लंबे समय से अटके बायपास सड़क की मेंटेनेंस की मरम्मत शुरू करा दी है। जमुई की कंपनी को मेंटेनेंस का ठेका मिला है। बाइपास के मेंटेनेंस पर करीब 49 लाख रुपए खर्च आ रहा है।

दोगच्छी से जीरोमाइल तक 16 किलोमीटर लंबे बाइपास की हालत काफी जर्जर है। इसमें 7.5 किलोमीटर हिस्से को मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड फोरलेन में शामिल कर इसका निर्माण कार्य कराया रहा है।

टोल प्लाजा से चौधरीडीह तक बाइपास की सड़क का मेंटेनेंस शुरू करा दिया गया है।