भागलपुर : शहर में बिना रूट ई-रिक्शा के परिचालन पर चेतावनी देते हुए कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को अलग-अलग हिस्सों में 45 ई-रिक्शा को पकड़ा गया। उन्हें बिना रूट वाहन चलाने को लेकर जब्त किया गया था।
ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि चेतावनी का काम जारी है। चालकों को हिदायत दी जा रही है कि यदि वे लोग नियम नहीं मानेंगे तो जल्द उन लोगों को जुर्माना चुकाना होगा। डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार को 110 ई-रिक्शा की कोडिंग की गई है।
इसके अलावा कोडिंग प्रक्रिया जारी रहने की बात कही। उन्होंने कहा ई-रिक्शा चालक अपने पसंद की रूट लिखकर देंगे।