भागलपुर : बिहपुर के खानकाह-ए-आलिया फरीदिया मोहब्बतिया में बुधवार को सूफी संत हजरत सैयदना मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैहे और हजरत अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स-ए-पाक का आगाज हो गया। सुबह खानकान परिसर में सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खां फरीदी और नायब सज्जादानशीं हजरत अली शब्बर खां फरीदी ने खानकाही झंडा फहराया। खानकाही कब्बाली और जलसे का आयोजन देर रात तक जारी रहा।
भागलपुर : बिहपुर खानकाह में उर्स-ए-पाक शुरू


Related Post
Recent Posts