भागलपुर : बिहपुर में खाने में कीड़ा मिलने की बात पर रोष
भागलपुर के बिहपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय जबदर टोला औलियाबाद में बच्चों के भोजन करने के दौरान कक्षा दो की छात्रा पल्लवी कुमारी के भोजन में कीड़ा निकलने की बात सामने आई है। थाली में कीड़ा निकलने की बात की जानकारी होते ही कई अभिभवक भी स्कूल पहुंच गए और नाराजगी जताई। हालांकि अन्य किसी बच्चे के थाली में कीड़ा नहीं था। प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूजा कुमारी ने विभागीय अधिकारी को सूचित किया व बिहपुर सीएचसी को भी सूचित किया।
सूचना मिलते ही सीएचसी से सीएचओ भीम सिंह सैनी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ स्कूल पहंच कर उक्त छात्रा समेत सभी छात्र-छात्राओं की स्वस्थ्य जांच की, जिसमें सभी बच्चे ठीक मिले। मामले की जानकारी मिलने पर प्रखंड मध्याह्न भोजन साधनसेवी कृष्णा प्रखर भी स्कूल पहुंची। थोड़ी देर बाद डीपीएम/एमडीएम मनोज कुमार भी मामले की जांच में स्कूल पहुंचे। जहां उक्त छात्रा समेत सभी बच्चों से बात किया। इस मौके पर कई अभिभावकों ने बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार कराने की मांग की। इधर सभी बच्चों को लगभग चार घंटे से अधिक डाक्टर की निगरानी में रखने के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
भोजन में खराबी से इनकार
डीपीओ (एमडीएम) आनंद विजय ने बताया कि स्कूल का रसोईघर गंदा था। एनजीओ द्वारा उपलब्ध कराए गए मध्याह्न भोजन में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं थी। जिस बच्ची की तबियत बिगड़ी थी, वह भूखी स्कूल आई थी। मामले की जांच के लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार को स्कूल भेजा गया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.