भागलपुर। भागलपुर स्टेशन पर विशेष टिकट जांच अभियान में 199 बेटिकट यात्री पकड़े गये। यह अभियान डीआरएम, एमएलडीटी विकास चौबे की देखरेख में चलाया जा रहा है। मंगलवार को इस अभियान का नेतृत्व सचिन कुमार, क्षेत्र प्रबंधक भागलपुर ने वाणिज्यिक निरीक्षकों, टीटीई और आरपीएफ के साथ किया गया। भागलपुर में टिकट चेकिंग दस्ते ने कुल 199 लोगों को पकड़ा और लगभग 133220 रुपये जुर्माना वसूल किया। चेकिंग भागलपुर रेलवे स्टेशन पर विंडो सेल में लगभग 25-30 का उछाल देखा गया।
भागलपुर : बेटिकट यात्रा करना पड़ा भारी, 199 यात्रियों से वसूला जुर्माना


Related Post
Recent Posts