Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने चलाया स्वच्छता अभियान महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई की गई

ByKumar Aditya

अगस्त 12, 2024
IMG 20240812 WA0079 jpg

आज भागलपुर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा पहले भगत सिंह की प्रतिमा पर पहुंचकर वहां साफ सफाई और माल्यार्पण किया गया इसके बाद दीप नारायण सिंह स्मारक घंटाघर चौक, जयप्रकाश नारायण स्मारक सदर अस्पताल,भगवान अग्रसेन,भामा शाह,बाबू वीर कुंवर सिंह, सरदार पटेल, महात्मा गांधी खाधी भंडार की प्रतिमा के आसपास साफ सफाई की गई और बाद में महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी अमरदीप साह ने कहा की भाजपा के द्वारा कार्यक्रम चलाए जा रहा है, घर घर तिरंगा अभियान, देश की स्वतंत्रता मे आहुति देने वाले सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यर्पण व आस पास स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई करना है।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वच्छ भारत की जो नींव रखी गई है, उस मुहिम को भागलपुर की जनता तक पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. इस मुहिम के तहत “स्वच्छता ही सेवा” का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।

इस अवसर पर उमाशंकर, विजय कुशवाहा,राजेश टंडन,वार्ड कुमकुम द्विवेदी,पार्षद अमित ट्विंकल ,महामंत्री हेमंत शर्मा ,जिला महामंत्री रंजीत गुप्ता,चंदन कुमार,प्रणब दास ,संजीव गुप्ता, रवि शर्मा ,राजीव कुमार,संजय कुमार,सुनील सिंह,श्रस्ता गाँधी,कबिता देवी आदि कार्यकर्ता ने स्वक्षता अभियान चलाया।