भागलपुर : आज गौशाला प्रांगण मे भाजपा भागलपुर के कार्यकर्त्ताओं ने जिला प्रवक्ता सह सुल्तानगज विधानसभा के संयोजक कुमार श्रवण के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान उनकी आत्मा की शांति के दो मिनट का मौन रखा।उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया।
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की कुमार श्रवण का जीवन एक खुली किताब था. उनका हर किसी के दुख दर्द में हमेशा साथ देना का व्यतित्व था. वे हमेशा गरीब असहाय लोगों के लिए जीते थे।उनको भूलना नामुनकिन है उनका जीवन सादा रहा है। वह संघ से तो जुड़े हुए तो थे ही इसके साथ ही एक कुशल राजनीतिज्ञ के अलावा सामाजिक गतिविधि में भी उनका सहभागिता रहा।
निवर्तमान अध्यक्ष रोहित पांडेय ने कहा की जीवन से जुड़े प्रेरणादाणी प्रसंगों की चर्चा करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए उनका योगदान सदैव स्मरण किया जाएगा।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने कहा की कुमार श्रवण का असमय जाना बीजेपी परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. वे एक समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ता थे।
इस मौके पर अभय वर्मन, निरंजन साह,रौशन सिंह, मनीष दास, विकाश कर्ण,विनोद सिन्हा,प्रदीप जैन, मण्डल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी, प्रतीक आनंद, गिरिस चौधरी, बैजनाथ मण्डल, अमरदीप साह, निरंजन साह, चंदन ठाकुर,अभिनव सिंह ,देवरत घोष, रामनाथ पासवान,प्रणव दास, शीतकंठ नीरज,हेमंत शर्मा, नरेन्द्र झा,धर्मेन्द्र बब्लू,मनीष मिश्रा, श्रीराम राय , देवेंद्र चौधरी, कुंदन सिंह, आनंद पासवान,गौरव,सुबोध सिंह चंदेल,कुमार मंगलम,रंजीत साह, गौतम सिन्हा, सौरव कुमार, अनुपलाल साह,संजीव कुमार ,प्रीति पाण्डेय, सोनी वर्मा, ममता,लक्ष्मी कुशवाहा,प्रीति श्रीवास्तव सहित सभी कार्यकर्ता ने उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और सामाजिक-राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला।
इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।