इन दिनों बिहार से दूर छत्तीसगढ़ से ओडिशा तक बारिश वाले बादल सक्रिय हैं। जिससे बीते तीन दिनों से दिन एवं रात का पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर चला गया है।धूप-छांव वाले मौसम में दिन संग रात उमस से उबल रही है। हालांकि रविवार की देर शाम करीब सात बजे शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, लेकिन ये गर्मी व उमस को दूर करने में नाकाफी साबित हुई।
रविवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन आर्द्रता 70 प्रतिशत से अधिक होने के कारण लोगों को 43.0 डिग्री सेल्सियस वाली गर्मी का एहसास हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि आज-कल गर्मी व उमस वाला मौसम रहेगा।