भागलपुर :भारी मात्रा में शराब जब्त

FB IMG 1700879075693FB IMG 1700879075693

पीछा कर विदेशी शराब लदी कार को पकड़ा

शुक्रवार सुबह 11 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक कार को पुलिस ने जब्त किया है। जगदीशपुर पुलिस ने गश्ती के दौरान बांका भागलपुर सीमा पर के निकट बांका की ओर से आ रही कार को रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने कार की रफ्तार तेज कर भागलपुर की ओर भागने लगा। इसके बाद पीएसआई सुधीर कुमार सिंह पीछा करने लगे तो आरोपी चालक पुरैनी के पास कार छोड़कर भाग गया।

FB IMG 1700879088278FB IMG 1700879088278

गाड़ी की तलाशी लेने पर ब्लैक बोल्ड ब्रांड के 180 एमएल के तीन कार्टन में रखें 384 बोतलें तथा ब्लैक डाट ब्रांड का 375 एमएल का तीन कार्टन में रखें 72 बोतलें शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब सहित कार को जब्त कर लिया है। पीएसआई सुधीर कुमार सिंह, एवं पीएसआई बमबम कुमार ने बताया कि शराब तस्कर एवं कार चालक का पता लगाया जा रहा है। इस मौके पर गश्ती गाड़ी में तीन सैफ के जवान हरि नारायण सिंह, अशोक शर्मा, वीरेंद्र प्रसाद, और चौकीदार अनिल पासवान ने खदेड़ कर पुरैनी बाजार पर पकड़ा। उधर, सुल्तानगंज के दुधैला वार्ड-21 निवासी श्याम गुणेश्वर दास ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है। बताया है कि जदयू कार्यालय में घुट्टी कुमार शराब पी रहा था। मना करने पर आरोपी ने पिस्तौल की बट से मारकर सिर लहूलुहान कर दिया। घायल को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp