भागलपुर : सुलतानगंज प्रखण्ड के खानपुर पंचायत के दौलतपुर गाँव के वार्ड एक में भीषण गर्मी होने पर पानी का मचा हाहाकार| वही ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी होते ही मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये जलनल योजना बंद है और गाँव में लगे चापाकल खराब होने पर दुर से कुआँ का पानी लाकर अपना प्यास बुझा रहे हैं इस मामले को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एंव पंचायती राज्य पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया, और अबतक कोई भी कार्यवाही नहीं होने पर पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं कि बात कही| इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
भागलपुर : भीषण गर्मी में दौलतपुर गाँव के वार्ड एक में पानी की हुई किल्लत


Related Post
Recent Posts