Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : मकर संक्रांति पर दूध और दही महंगा

ByKumar Aditya

जनवरी 14, 2024
20240114 101422 jpg

भागलपुर : मकर संक्रांति को लेकर दूध व दही महंगा बिक रहा है। इसके बाद भी शनिवार को डेढ़ लाख लीटर से अधिक दूध बिका। इस दौरान दूध का भाव 100 से 110 रुपये लीटर रहा।

वहीं सुबह व शाम सुधा केंद्रों पर दूध लेने के लिए लोगों की अच्छी भीड़ थी। सुधा डेयरी के प्लांट मैनेजर ताला मरांडी ने बताया कि सुबह व शाम में 1.10 लाख लीटर दूध की बिक्री हुई।

रविवार को इससे कम दूध की बिक्री होगी। पिछले दो-तीन दिनों से पशुपालकों के द्वारा दूध की आपूर्ति 80 प्रतिशत कम कर दी गयी थी। इस कारण दही महंगा बिक रहा है।