भागलपुर जिले में सड़क दुघर्टना थमने का नाम नहीं ले रही है,लगातार कहीं न कहीं सड़क दुघर्टना होती रही है।इसी बाबत बाई पास थाना क्षेत्र में विगत रात्रि करीब ९ बजे एक ओवरलोड कपड़ा लदा ट्रक बंगाल से जगदीशपुर होते हुए भागलपुर की तरफ आ रही थी,तभी बारिश की वजह से ट्रक चालक ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रक खाई में गिर गई।
हद तो तब हो गई जब रात्रि के १० बजे ट्रक मालिक व चालक बोलेरो से अपने ट्रक को देखने पहुंचे तो तेज गति से आ रही अन्य हाईवा ने बोलेरो में जोरदार ठोकर मारी। इससे बोलेरो चालक को हल्की चोटें आई है तथा अन्य को गंभीर रूप से चोट आई है। सूत्रों से पता चला है कि कपड़ा अवैध रूप से बंगाल से आ रहा था।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भागलपुर जिला प्रशासन इस कपड़े की जांच पड़ताल करती है या फिर खाना पूर्ति कर छोड़ देती है।