भागलपुर : मतगणना को लेकर जिलाधिकारी ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण

20240603 232942
  • कल होगा 12 प्रत्याशियों का भाग का फ़ैसला…
  • मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूरी…
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण…

भागलपुर लोकसभा चुनाव मतगणना कल सुबह 8:00 बजे से बरारी स्थित पॉलिटेकनिक कॉलेज में शुरू होगी। वही जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी भागलपुर के द्वारा इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली है।भागलपुर लोकसभा सीट पर इस बार दो के बिच मुकबाला है NDA प्रत्याशी अजय कुमार मंडल तो वही I.N.D.I.A गंठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा के बिच सीधा मुकाबला हैं।वही रिजल्ट को लेकर हर कोई उत्सुक नजर आ रहा है। लोकसभा क्षेत्र 26 में कुल 6 विधानसभा है वही अलग-अलग राउंड में गिनती होगी।

बतादे की मतगणना कक्ष में गणना हेतु 14-14 टेबल लगाया गया है।वही सभी टेबल पर 3-3 मतगणना कर्मी लगाए गए हैं।वही पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना हेतु एवं ETPBS की गणना हेतु 10 टेबल लगाए गए हैं। इधर,मतगणना प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटि रहित संपन्न करने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।वही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र का निर्माण, बेरिकेडिंग, मतगणना कक्ष की तैयारी, मतगणना केंद्र में मतगणना के दौरान निर्वाध विद्युत की आपूर्ति एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र संस्थापन को लेकर पहले ही समीक्षा कर ली गई है। मतगणना केंद्र में सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, मीडिया केंद्र, नियंत्रण कक्ष का भी संस्थापन कि गई है।

वही मतगणना स्थल पर प्रातः 5:30 बजे से कर्मियों को रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए गए।बिना आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश प्रतिबंधित है, साथ ही मतगणना कक्ष में कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करना पूर्णतः प्रतिबंधित है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts