Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : मतगणना से पूर्व पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Screenshot 20240603 224609 WhatsApp

भागलपुर। 4 जून को होनेवाली मतगणना को लेकर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है। तैयारी के पहले चरण में भागलपुर पुलिस के अधिकारियों ने थानाध्यक्षों और सीआइएटी जवानों के साथ सोमवार को डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी ने नेतृत्व में भागलपुर पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकाला।

इस दौरान दंगा नियंत्रण पार्टी, थानों के पदाधिकारी और जवान भी शामिल थे। पहले चरण में पुलिस जीप और मुख्यालय की ओर से मिली नये बाइकों से शहर के आउटर एरिया में फ्लैग मार्च और भ्रमण कर लोगों को मतगणना के दिन शांति और विधि व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इससे पहले पुलिस ने रविवार को फ्लैग मार्च निकाला था। सोमवार को शहरी इलाके में फ्लैग मार्च किया गया। फलेग मार्च पुलिस केंद्र से शुरू होकर कचहरी चौक, बरहपुरा, तहबलपुर, बंसीटीकर, बाइपास, जीरोमाइल चौक, बाबुपुर, सबौर, लोदीपुर, खुटाहा, फिर कंझिया, मधुसूदनपुर, कबीरपुर, शाहजंगी, परबत्ती, नाथनगर, सराय, नया बाजार, बूढ़ानाथ, आदमपुर, घूरन पीर बाबा चौक होते हुए वापस पुलिस केंद्र में ही खत्म हुई। सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि मतगणना के दिन शांति और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एसएसपी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Screenshot 20240603 224555 WhatsApp

जिला के क्षेत्रों सहित सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी। किसी भी दल की जीत या हार को लेकर कार्यकर्ताओं या समर्थकों द्वारा किसी प्रकार की विधि व्यवस्था को भंग करने का प्रयास नहीं किया जाये इसके लिए पुलिस की एक विशेष टीम निगरानी कर रही है। इसको लेकर ज्यादा से ज्यादा सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल शांति संदेश दिया गया।

पुलिस ने शुरू की मॉर्निंग पेट्रोलिंग सुबह के वक्त मॉर्निंग वाकर्स, शिक्षकों, छात्रों आदि की सुरक्षा को लेकर भागलपुर पुलिस ने मॉर्निंग पेट्रोलिंग की व्यवस्था शुरू की है। इसमें सीआइएटी जवानों की दो अलग-अलग टीम बनायी गयी है।। एक टीम को मैदानों और पार्कों में आनेवाले खिलाड़ियों और मॉर्निंग वाकर्स की सुरक्षा को लेकर लगाया गया है। वहीं दूसरी टीम को पूरी शहर में भ्रमण कर सुबह के वक्त घरों से निकलने वाले शिक्षकों, छात्रों, यात्रियों आदि की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों की धर-धकड़ के लिए लगाया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading