भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया गांव स्थित पछियारी टोला में शुक्रवार शाम छह बजे एक दुकानदार को गुटखा उधार नहीं देना महंगा पड़ गया। सनकी ग्राहकों ने उन्हे लोहे की खंती और धारदार दबिया से हमला कर लहूलुहान कर दिया।घायलावस्था में दुकानदार अपने स्वजनों के साथ मधुसुदनपुर थाने पहुंचा और घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी। जहां से पुलिस ने उसे रेफरल अस्पताल नाथनगर भेजा।
दुकानदार बद्री की पत्नी मंगली देवी ने बताया कि मनीष उधार गुटखा मांगने दुकान पर आया था। नहीं देने पर पहले उसने मेरे बेटे के साथ मारपीट की। फिर पति बद्री बहियार से घर आए तो मनीष के और साथियों ने मिलकर उनको मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वहीं जख्मी बद्री ने बताया कि राजेश मंडल ने खंती और दबिया से उनपर हमला किया है। जिससे वे जख्मी हो गये। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि घटना की सूचना मिलने ही गश्ती टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। लिखित शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।