भागलपुर के शाहकुंड प्रखंड के मिडिल स्कूल गोरगामा में स्कूली बच्चों ने भोजन में अंडा व फल नहीं मिलने पर स्कूल परिसर में हंगामा किया। साथ ही स्कूल के प्रभारी पर गड़बड़ी का आरोप लगाया। बुधवार को मिडिल स्कूल गोरगामा में मीनू में अंडा या फल था। लेकिन स्कूल में बच्चों को अंडा नही दिया जा रहा था।
इसके कारण स्कूल की कुछ छात्रों ने अंडा की मांग की और कहा की आसपास के सभी स्कूलों में ऐसा हो रहा है। छात्रों के विरोध से स्कूल में हलचल मच गया। बता दे कि विभाग ने एमडीएम में 27 जनवरी से 17 फरवरी तक अंडा व फल देने का विशेष निर्देश जारी किया है। इसके बाबजूद ऐसा नहीं किया गया है। इधर एचएम अरबिंद कुमार गुप्ता ने बताया कि छात्रों का आरोप गलत है। विभागीय निर्देश के आलोक में नियमित बच्चों को मीनू के अनुरूप ही व्यवस्थाएं की गई है।