भागलपुर : नवगछिया प्रखंड के मध्य विद्यालय नगरह के 12 शिक्षकों का सात दिन का वेतन काट दिया गया। इस विद्यालय में गर्मी छुट्टी के बाद गुरुवार को एक भी बच्चे मौजूद नहीं थे। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से ग्रामीणों द्वारा शिक्षा विभाग को यह शिकायत मिली थी कि मध्य विद्यालय नगरह में पढ़ाई नहीं होती है।
इसके बाद जिसा कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम आनंद विजय गुरुवार को विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। डीपीओ आनंद विजय ने बताया कि स्कूल निरीक्षण के दौरान जब वहां के प्रधानाध्यापक से बच्चों के विषय में पूछा गया तो प्रधानाध्यापक बोले कि किसी बच्चे का तबियत बिगड़ गई थी जिसके कारण सभी बच्चे यहां से चले गए।
वहीं, ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के किसी बच्चों का तबीयत खराब होने पर उनके परिजनों ने सभी बच्चों को घर जाने का निर्देश दे दिया गया था। जिसके कारण सारे बच्चे घर चले गए थे। जबकि विभाग का निर्देश है कि सुबह 6 से 12 बजे तक हर हाल में सामान्य कक्षा का संचालन करना है।
इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे तक विशेष कक्ष मिशन दक्ष का संचालन होगा। डीपीओ ने प्रधानाध्यापक सहित 12 शिक्षकों के वेतन काटने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है।