Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : महिला को पहले किया निर्वस्त्र फिर पीट-पीट कर कर दी हत्या

ByKumar Aditya

जून 12, 2024
Screenshot 20240612 175049 WhatsApp

भागलपुर जिला अंतर्गत सनोखर थाना क्षेत्र के तिलोंदा गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. एक बुजुर्ग महिला अपने घर से सुबह चाय पीकर निकलती है और दोपहर तक जब घर वापस नहीं लौटी है तो उसके परिवार वाले उन्हें ढूंढने निकलते हैं लेकिन फिर भी वह नहीं मिलती है.

कुछ देर बाद बीच बहियार से कुछ लोग शोर मचाते हुए आते हैं और उनके माँ की निर्मम हत्या की सूचना देते हैंं. हत्या इतनी बरवार्ता पूर्वक की गई थी कि उस महिला की पेटिकोट कहीं और मिली साड़ी कहीं और मिली बॉडी कहीं और मिली.

महिला पूर्ण रूपेण नग्न थी.वही इसको लेकर 70 वर्षीय मृतक महिला महारानी देवी के बेटे संजीव मिश्रा ने बताया कि उदय मंडल केसब मंडल लालू मंडल जो आपराधिक तत्व के लोग हैं जिनके ऊपर कई अपराध का केस अभी भी चल रहा है वहीं लोगों ने मेरी मां को बेरहमी से नग्न करके हत्या कर दी है.

मुझे न्याय चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी मां पेंशन धारी थी इस सोच से भी उन लोगों ने मेरी मां को मारा होगा कि जब महारानी देवी ही नहीं रहेगी तो इसका परिवार कैसे फले फूलेगा. उन्होंने साफ तौर पर उदय मंडल केसब मंडल और लालू मंडल पर इस हत्या का आरोप लगाया है वही शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *