भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला को पिछले कुछ महीनों से लगातार परेशान करने वाले पटना के युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पटना कुर्जी के रहने वाले उक्त युवक अमित को सबक सिखाने के लिए महिला का पति सामने आया। उसने पत्नी से उसे कॉल कर बूढ़ानाथ बुलाया। आरोपी लड़का अपने दोस्त के साथ बूढ़ानाथ पहुंचा।
महिला के पति को देख वह भागने लगा पर उसे पकड़ लिया गया। उसे जोगसर पुलिस के हवाले कर दिया गया। महिला ने बताया कि उसकी सास की तबीयत खराब होने पर उनका इलाज कराने के लिए वह पटना गई थी। उसी अस्पताल में आरोपी भी अपने रिश्तेदार का इलाज करा रहा था।
उसी दौरान बातचीत हुई और उसने मोबाइल नंबर ले लिया। वह बातचीत करने लगा और बाद में पैसे की डिमांड करने लगा। जोगसर थानेदार ने महिला को सबौर थाने में शिकायत करने को कहा।