Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : महिला दारोगा का पर्स ले उड़ा उचक्का

ByKumar Aditya

मई 11, 2024
20240511 074322

नवगछिया। मकंदपुर चौक के पास भागलपुर की एक महिला पुलिस अवर निरीक्षक इक्षा कुमारी का पर्स चलती ऑटो में उचक्के ले उड़े। इस दौरान महिला दारोगा को चोट भी लगी है। उसका अनुमंडल अस्प्ताल में इलाज करवाया गया।

बताया जाता है कि भागलपुर से नवगछिया आने के दौरान ऑटो में उसके उर्स को उचक्के खिंचकर भाग गए। पर्स में मोबाइल और पैसे भी होने की बात बताई जा रही है।