भागलपुर : औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना के जमालदीपुर गौरीपुर निवासी प्रियतम कुमार सिंह की पत्नी शीला देवी से अज्ञात तीन बदमाशों ने मंगलसूत्र, कान की बाली और मोबाइल लेकर फरार हो गये।
पीड़िता ने औद्योगिक प्रक्षेत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना के संदर्भ में शीला देवी ने बताया कि घर से अपने मायके जा रही थी। सुबह 10 बजे के करीब जीरोमाइल चौक पर टोटो में उतरी और लोदीपुर जाने के लिए चौक पार कर थोरी दूर गई तो देखा कि एक महिला रो रही थी और बार-बार सोना खोने की बात कह रही थी। कुछ देर बाद वह महिला चली गई और तीन व्यक्ति मेरे पास आये। मुझे एक सोने का टुकड़ा दिखाकर कहा कि यह सोना पाया है और आप को सस्ते दाम में दे दूंगा। बार-बार मना करने पर भी वह मेरे पीछे आता रहा और प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसा लिया।
सोने के टुकड़े के बदले मुझसे मेरे कान की बाली और मंगलसूत्र ले लिया जो दोनों मिलाकर आधा भर से ज्यादा का था। किसी से बात करने के लिए मुझमे मोबाइल मांगा। मोबाइल पर बात करते समय तीनों जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो गये। आवेदन मिलने के बाद औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है।