भागलपुर : महिला से मोबाइल झपट भाग रहे तीन बदमाश गिरफ्तार

loot jpg

भागलपुर स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह ट्रेन पकड़ने आ रही महिला यात्री से बदमाशों ने मोबाइल झपटमारी कर ली। घटना के बाद महिला ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया।

बदमाशों के पीछे कुछ लोग दौड़े। इस बीच तीन बदमाश स्टेशन में प्रवेश कर गए, लेकिन वहां गश्ती में शामिल आरपीएफ की टीम ने तीनों को दबोच लिया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि बदमाशों की पहचान इशाकचक थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 47 निवासी मिट्ठु मियां एवं राजा मियां और झारखंड के साहिबगंज जिला के तीन पहाड़ थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ निवासी अजीत रविदास के रूप में हुई। तीनों के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया है। उन लोगों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस संबंध में बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के एतिहारी गांव निवासी पूजा देवी ने कोतवाली थाने में तीनों बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.