Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : मां आनंदी संस्थान द्वारा गरीबों व असहाय लोगों के बीच कंबल व गर्म कपड़े वितरित

ByKumar Aditya

जनवरी 15, 2024
20240115 181202 jpg

भागलपुर : माँ आनंदी संस्था “की ओर से मकरसंक्रांति के अवसर पर “सेंडिस काम्पाउंड एरोबिक स्थल “पर 500 कम्बल एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया गया साथ ही साथ “बेगर एंप्ल्य्मेंट योजना “संस्था के द्वारा जो स्कीम चलाई जा रही उसके तहत एक बहन का चयन किया गया।

उनके घर का परीक्षण कर बहुत जल्द ही उन्हें एक दुकान खुलवाया जाएगा ताकि वो आत्मनिर्भर बन सके अपने परिवार व बच्चों का भविष्य सवाँर सके । कार्यक्रम के दौरान संस्थान के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।