Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : मायागंज अस्पताल में युवक और गार्ड के बीच हाथापाई

ByKumar Aditya

जुलाई 12, 2024
mayaganj hospital at bhagalpur file photo 1537466872

भागलपुर : मायागंज अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचे युवक व गार्ड के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान नाराज युवक ने गार्ड को थप्पड़ मार दिया। जवाब में गार्ड ने युवक को लाठियों से पीट दिया। जिससे वहां पर कुछ देर के लिए हंगामा मच गया। मौके पर पहुंची बरारी पुलिस ने युवक को कुछ देर तक बैठाए रखा फिर छोड़ दिया।

गुरुवार रात करीब नौ बजे पैर में चोट लगने से जख्मी हुई महिला का इलाज कराने मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी में युवक पहुंचा। इस दौरान युवक डॉक्टर के चेंबर में जाकर अपनी परेशानी बताने का प्रयास किया तो गेट पर सुरक्षाकर्मी ने उसे रोक दिया। गार्ड ने बोला कि जब आपका नंबर आएगा तो अंदर जाइएगा। लेकिन युवक जल्दी इलाज कराने के चक्कर में जबरिया एसीओ रूम में प्रवेश करना चाहा। इस पर गार्ड ने रोका तो उसने गार्ड को थप्पड़ जड़ दिया। नाराज गार्ड ने अन्य सहयोगियों की सहायता से युवक को पीट दिया। इसके बाद युवक ने हंगामा कर दिया।

मौके पर मौजूद हेल्थ मैनेजर ने बरारी पुलिस को बुला लिया। बरारी पुलिस इमरजेंसी पहुंची और युवक को कुछ देर के लिए बिठा लिया। इसके बाद युवक को महिला का इलाज कराने के लिए भेज दिया। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। अगर युवक को कुछ समस्या थी तो वह हेल्थ मैनेजर से कहता। उसे इस तरह से उलझना नहीं चाहिए था।