भागलपुर। सीटी स्कैन मशीन का पार्ट्स लेने कोलकाता गया इंजीनियर एक सप्ताह के बाद मायागंज अस्पताल पहुंच गया। जिम्मेदारों की मानें तो शनिवार को इंजीनियर बिगड़ी मशीन को बनाएगा। अगर बन गया तो शनिवार को ट्रायल करने के बाद संभवत सोमवार से सीटी स्कैन मशीन से जांच शुरू हो जाएगी। वहीं शुक्रवार को जांच के लिए पहुंचे 18 से 20 मरीज वापस लौट गये।
इनमें से कुछ सदर अस्पताल तो कुछ ने निजी जांच घर में सीटी स्कैन जांच कराई। रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार सिंह ने कहा कि इंजीनियर शुक्रवार की शाम को पार्ट्स के साथ अस्पताल आ गया। शनिवार को वह मशीन बना लेता है तो उसी दिन मशीन का ट्रायल किया जाएगा। सफलता मिली तो सोमवार से मरीजों का सीटी स्कैन जांच शुरू हो जाएगी।