भागलपुर जिला अंतर्गत मोती मातृ सेवा सदन नया बाजार में मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित की गई।इस मौके पर जिले के अनेक महिला पुरूष ने अपना रक्त दान किया। रक्तदान लोगों को क्यों करना चाहिए इसे भाजपा की मीडिया पैनेलिस्ट डा प्रिती शेखर ने बताया। साथ ही इस कार्यक्रम में पहुंची स्मार्ट सिटी भागलपुर की महापौर डा वसुंधरा लाल ने कहा कि जैसे समय के एक एक क्षण का महत्व है उसी प्रकार रक्त के एक एक कण का महत्व है।
रक्तदान सबसे बड़ी मानव सेवा है, खासकर बच्चों में थैलेसीमिया नामक अनुवंशिक बीमारी होती है उसके लिए रक्त बहुत ही जरूरी है।कभी कभी सर्जिकल आपरेशन में रक्त के अभाव में मरीज की जान चली जाती है, ऐसे में यह रक्त ही उसे बचा सकती है।इस मौके पर मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती मीनू सलारपुरिया,बीणा अग्रवाल, संध्या मेहेशेका के अलावे भागलपुर की महापौर डा वसुंधरा लाल,डा प्रिती शेखर, रोहित पाण्डेय आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।