Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : माहिला पार्षद ने पकड़ी शराब, हाथ छुड़ाकर भागा तस्कर

ByKumar Aditya

मई 12, 2024
images 12 1

वार्ड दो की पार्षद सोनी देवी ने शनिवार देर शाम चंपानगर के मकदूम साह दरगाह लेन रोड स्थित काली स्थान के पास एक शराब तस्कर को देसी शराब के साथ पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पार्षद ने बताया कि जिस जगह पर शराब तस्कर झोले में देसी शराब लेकर पैदल जा रहा था। उसे रोककर पूछताछ की तो वह भागने लगा। जिसे पार्षद ने दौड़ाकर पकड़ा। उसके झोले में देसी शराब बरामद हुआ। वहीं पुलिस को सूचना देने के क्रम में तस्कर पार्षद का हाथ छुड़ाकर भाग गया। नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि तस्कर की पहचान कर जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

तस्कर की पत्नी गिरफ्तार वहीं बबरगंज थाना क्षेत्र के सूर्यलोक कॉलोनी में शनिवार को शराब तस्कर अमित कुमार की पत्नी रितु कुमारी 6 केन बीयर के साथ पकड़ी गई है। थानेदार रविशंकर कुमार ने बताया कि इस मामले में पति और महिला दोनों को आरोपित बनाया गया है। वहीं आरपीएफ की टीम ने 15 बोतल विदेशी शराब के साथ मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के काजीचक निवासी अरुण कुमार को पकड़ा है।