Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर-मुजफ्फरपुर, गया और दरभंगा में भी चलेगी मेट्रो

ByKumar Aditya

जून 21, 2024 #Metro in Bhagalpur
Delhi Metro jpg

● शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास बनाने के प्र्रस्ताव पर भी लगी मुहर

● मेेट्रो पर खर्च का 20-20 राज्य और केंद्र,60वित्तीय संस्थानों से ली जाएगी

पटना के अलावा राज्य के चार और शहरों भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया और दरभंगा में भी मेट्रो रेल चलेंगे। जल्द ही इसको लेकर इन शहरों में राज्य सरकार अध्ययन कराएगी। इसके बाद मेट्रो रेल का डीपीआर (विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन) तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति दी गयी। बैठक में कुल 22 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है।

बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उक्त चारों शहरों में मेट्रे रेल के निर्माण में आने वाले खर्च का 20-20 प्रतिशत राज्य और केंद्र सरकार तथा 60 प्रतिशत हिस्सा विभिन्न वित्तीय संस्थानों से ली जाएगी। मालूम हो कि पटना में मेट्रो रेल के परिचालन के लिये काम चल रहा है, जिसके पहले चरण का शुभारंभ वर्ष 2026 में होने की संभावना है।