गुरुवार को तिलकामांझी ऑटो स्टैंड में टोटो की कोडिंग की गई। इस दौरान लगभग दो सौ टोटो को कोड उपलब्ध कराया गया। गुरुवार को हुई कोडिंग के बाद पहले फेज का कार्य समाप्त हो गया और छह हजार से ज्यादा टोटो की कोडिंग हो चुकी है।
गुरुवार को टोटो कोडिंग के दौरान मौजूद डीएसपी ट्रैफिक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि कोडिंग से सभी रूट पर अलग-अलग टोटो का परिचालन होगा। इससे जाम की समस्या कम होगी। उन्होंने कहा कि कागजात देखने के बाद ही रूट तय किया गया और कोडिंग हुई है।
कुछ चालकों ने किसी खास रूट पर ही परिचालन की अनुमति मांगी है, जिसकी जांच की जा रही है, अगर वे उसी रूट के होंगे तो उन्हें कोडिंग कर अनुमति प्रदान की जाएगी।
कोडिंग के बाद भी गलत रूट पर टोटो का परिचालन किया जाएगा तो उन चालकों पर जुर्माना लगाया जाएगा।