Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में अगस्त के बाद ही शुरू होगी ई-बस सेवा

electric bus

भागलपुर : शहर में इलेक्ट्रिक सिटी बसों के संचालन से पहले बस स्टैंड में चार्जिंग स्टेशन सहित नई सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। ई-बसों के लिए पटना में टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। भागलपुर को 50 बसें मिलेंगी।

यह बात शनिवार को निरीक्षण करने आए बीएसआरटीसी के प्रशासक अभय झा ने कही। उन्होंने बताया कि अब तक बस की खरीद नहीं हो पाने से अगस्त के बाद ही ई-बसों को शुरू किया जा सकेगा। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने भागलपुर सहित 6 शहरों के लिए पीएम ई-बसों के संचालन की मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने पीएमआई बस सेवा योजना के लिए 1032 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पारित कर दिया है। राज्य सरकार एग्रीगेटर सेवा को शुरू करने के लिए काम कर रही है। जिला परिवहन कार्यालय में स्मार्ट कार्ड समाप्त होने पर हो रही लोगों की परेशानी पर उन्होंने कहा कि ये राज्यस्तरीय मामला है। जल्द ही इसे सुलझा लिया जाएगा। इसके बाद वे तिलकामांझी बस स्टैंड गये जहां उन्होंने जर्जर कार्यालय को देखा।

दोपहर 2 बजे के करीब जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे अभय झा ने सबसे पहले अधिकारियों से प्रतिदिन की रिपोर्ट ली। इसके बाद लंबित आवेदनों की रिपोर्ट ली। बीएसआरटीसी के प्रशासक ने कहा कि भागलपुर में भी ओला और उबर जैसी कंपनियों की सेवा शुरू करने के लिए डीटीओ को निर्देश दिया जा चुका है।