भागलपुर : अकबरनगर बाजार के समीप करीब दो सौ मीटर में एनएच 80 का निर्माण कार्य अटक गया है। काम अटकने से श्रावणी मेला में आने जाने वाले कांवरिया को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी।अकबरनगर स्टेशन के समीप एक साइड करीब दो सौ मीटर सड़क का निर्माण हाईकोर्ट में 16 लोगों के द्वारा केस कर देने के कारण रुका हुआ है। जहां पर कार्य रोका गया है। बाजार में एक तरफ लगभग सीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जबकि दूसरी ओर मिट्टी बालू व कंक्रीट भरकर सड़क समतल किया गया। इससे बारिश के दिनों को काफी परेशानी होगी।
एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय चौधरी ने बताया कि अकबरनगर बाजार के समीप कोर्ट के द्वारा सड़क निर्माण पर रोक लगाया गया है। जैसा निर्देश मिलेगा पालन किया जाएगा। फिलहाल उस जगहों को छोड़कर कार्य किया जा रहा है। वहीं कनीय अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि कोर्ट के निर्णय के बाद ही कार्य शुरू किया जा सकता है। फिलहाल गड्ढे में मैटेरियल डाला गया है।