Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सभी वाहनों का होगा चालन

ByKumar Aditya

जून 14, 2024
Traffic bhagalpur

भागलपुर : अगले सप्ताह से यातायात के नियम तोड़ने वाले सभी वाहनों का चालान कटने लगेगा। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद अब ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर अब सभी तरह के वाहनों का ई-चालान काटने का फैसला लिया गया है। यानी, बाइक की तरह चारपहिया वाहनों को भी दायरे ला दिया है।

स्मार्ट सिटी की ओर से इस जानकारी को शहर में डिस्प्ले किया जा रहा है। ई-चालान गाड़ी मालिक के मोबाइल पर जाएगा। उन्हें ऑनलाइन भुगतान करना होगा। भुगतान नहीं करने पर ट्रैफिक नियम के तहत कार्रवाई होगी। मालिक के गाड़ी का ट्रांसर्फर, सार्टिफिकेट बनवाने में दिक्कत हो सकती है। स्मार्ट सिटी के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार अगले सप्ताह से सभी प्रकार के वाहनों का ई-चालान के माध्यम से दंड शुल्क लिया जाएगा।

सरकारी बसों में होगी टिकट की औचक जांच

भागलपुर। अब राजस्व को लेकर हर दिन सरकारी बसों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शॉडिल्य ने गुरुवार को पूर्णिया रूट में चलने वाली बसों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुबह 10 बजे के करीब जीरोमाइल व तेतरी के पास बस को चेक किया। चेक करने के दौरान उन्होंने यात्रियों के पास टिकट है कि नहीं यह देखा।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *