भागलपुर में अब तक की सबसे बड़ी वाहन जांच – 126 ओवरलोड वाहन जब्त,35 ट्रकों से 36 लाख जुर्माना वसूला

Truck checking

भागलपुर में पहली बार अब तक की सबसे बड़ी ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.भागलपुर बांका और जमुई की टीम ने रात्रि के 11:00 बजे छापेमारी शुरू की जो शनिवार सुबह 7:00 तक चली.तकरीबन 20 घंटे की छापेमारी में 126 ओवरलोड वाहन जप्त किए गए और 35 ट्रकों से 36 लाख रुपए जुर्माना बसूला गया.

छापेमारी में पुलिस खनन परिवहन व जिला प्रशासन के पदाधिकारी की टीम शामिल थी. वहीं भागलपुर सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया और इसके लिए सभी थानों को निर्देश जारी किए गए थे.भागलपुर अनुमंडल में 80 कहलगांव में 36 और नवगछिया में 10 ओवरलोड वाहनों को पकड़ा गया.

भागलपुर के शहरी क्षेत्र में पकड़े गए वाहनों को हवाई अड्डा परिसर में रखा गया है.एमबीआई निशांत कुमार ने बताया कि 35 ट्रकों से 36 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.