Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में अवैध निर्माण करने पर 23 हजार का निगम ने लगाया जुर्माना

ByKumar Aditya

नवम्बर 11, 2023
Screenshot 20231111 141112 Chrome

अवैध निर्माण करने पर 23 हजार का निगम ने लगाया जुर्माना

भागलपुर | नक्शा से अलग निर्माण करने के आरोप में नगर आयुक्त डॉ. योगेश सागर ने मुंदीचक एनसी चटर्जी मार्ग के भरत सिंह को नोटिस भेजा है। उनसे कहा है कि वह अवैध रुप से निर्मित बेसमेंट को बंद करें। साथ ही विचलन (डिवीऐशन) भाग को तोड़कर हटाएं और जुर्माना के तौर पर 23,484 रुपये निगम कोष में जमा कराएं। आपके द्वारा किये जा रहे भवन निर्माण की जांच नगर निगम टीम ने की थी। रिपोर्ट के आधार पर भवन निर्माणाधीन है। इसमें भवन के दक्षिण की ओर 6.055 वर्ग मीटर, पूरब की ओर 2.754 वर्गमीटर एवं पश्चिम की ओर 2.933 वर्गमीटर है। कुल 11.742 वर्गमीटर का विचलन किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *