भागलपुर में आजादी के बाद से ही सड़क के अभाव में जी रहे हैं लोग

Screenshot 20240809 184746 WhatsApp

भागलपुर : सबौर प्रखंड अंतर्गत बैजलपुर पंचायत के अमडांढ़ गांव स्थित वार्ड 11 के ग्रामीण सड़क के अभाव में बदहाल स्थिति में जीने को मजबूर हैं इस वार्ड के ग्रामीण कहते हैं कि आजादी के बाद से ही हमलोग नरकीय जीवन जी रहे हैं जितने भी मुखिया, पंचायत समिति, विधायक और सांसद हैं सबों को इस सड़क को बनाने की अपील की गई है लेकिन आज तक इस यह सड़क नहीं बन पाई है।

मुख्य सड़क से मिल्की टोला,अमडांढ का जुड़ाव नहीं हो पाया है।चार चक्का तो दूर हल्की बारिश में साइकिल भी इस मोहल्ले तक आना मुश्किल है।अब यह सवाल उठता है कि आखिर इतनी लंबी समय तक इस गांव के लोग किस प्रकार अपना जीवन व्यतीत करते होंगे। आखिर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण विकास विभाग कुंभकर्णी नींद में क्यों सोई है। सरकार अगर नहीं सोई है तो ग्रामीणों के सड़क निर्माण वाले हक को किसने मारा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.