भागलपुर : पूर्वी बिहार में सक्रिय मानसून बीते तीन दिनों से मौसम को सुहाना किए हुए था। बुधवार को सुबह से बादल छाए तो दोपहर बाद से निकली धूप ने गर्मी व उमस को बढ़ा दिया, जिससे लोगों के पसीने छूट गये। वहीं बीती रात में 1.3 मिमी बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो गुरुवार को बूंदाबांदी तो शुक्रवार एवं शनिवार को हल्की बारिश होगी।
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन के तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि तो रात के तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की कमी हुई। बुधवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री व न्यूनतम 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
आज बूंदाबांदी तो कल हल्की बारिश का अनुमान गुरुवार को बूंदाबांदी तो शुक्रवार एवं शनिवार को रुक-रुककर हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान है। गुरुवार के मुकाबले शनिवार को दिन के तापमान में तीन डिग्री तक की कमी का अनुमान है।