भागलपुर। जून माह जहां गर्मी व उमस के आगोश में रहा वहीं जुलाई का स्वागत झमाझम बारिश ने किया। माह के पहले दिन से लेकर आज (छह जुलाई) तक हर रोज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। भागलपुर में एक जून से लेकर अब तक 250.8 मिमी की तुलना में 163.3 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश की तुलना में करीब 35 प्रतिशत कम है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो सोमवार तक बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वीरेंद्र कुमार झा ने बताया कि रविवार एवं सोमवार को सामान्यत बादल छाए रहेंगे तो इस दौरान एक से दो चक्र में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। दिन के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी तो रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन रात में उमस रहेगी।