भागलपुर : पूरे बिहार में भले ही मानसून कमजोर हो लेकिन पूर्वी बिहार, उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों में मौसम की मेहरबानी थोड़ी-थोड़ी करके बरस रही है। शुक्रवार को पूरे दिन धूप से ज्यादा छांव व आर्द्रता से उपजे भारी उमस ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया। वहीं शाम चार बजे शहर में दस मिनट तक झमाझम बारिश हुई। बारिश सबौर में 5.5 मिमी और शहर में 6.2 मिमी दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अभी सोमवार तक ऐसे ही भारी उमस व गर्मी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी का दौर रहेगा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री रहा।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार शनिवार से 29 जुलाई के बीच आंशिक बदरी के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। रविवार एवं सोमवार को दिन का पारा चढ़ा रहेगा। मंगलवार को दो से तीन डिग्री लुढ़क जाएगा। रात में उमस लोगों के पसीने छुड़ाएगी।