Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में आज-कल हल्की तो 25 से होगी झमाझम बारिश

ByKumar Aditya

जून 23, 2024
Monsoon season

भागलपुर। बीते दो दिनों से गर्मी के तेवर नरम तो उमस लोगों के पसीने छुड़ा रही है। शनिवार दोपहर से आसमान में बादल हैं और शाम को शहर के कुछ हिस्सों में रिमझिम फुहार पड़ी।

मौसम विभाग की मानें तो इन सबका कारण बीते दो दिनों से मालदा, भागलपुर व रक्सौल के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा का ठहरा होना है। वहीं मालदा व रक्सौल के क्षेत्रों में तो हल्की से झमाझम बारिश हो रही है। अगले तीन से चार दिनों के दौरान ये मानसून बिहार के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है। अनुमानों की मानें तो रविवार एवं सोमवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी तो 25 जून को झमाझम बारिश और 26 जून को हल्की बारिश होगी।

शनिवार को अधिकतम तापमान 35.9 व न्यूनतम 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि रविवार व सोमवार को आंशिक बदरी के बीच बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश तो 25 जून से झमाझम बारिश होने का अनुमान है।