भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि इन दिनों चक्रवाती तूफान रेमल बांग्लादेश एवं इसके आसपास के तटों पर सक्रिय हो चुका है तो वहीं बीते तीन दिन से उत्तर-पूर्व बिहार में नमी प्रवेश कर रहा है।
इससे वायुमंडल में नमी कुछ ज्यादा है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से मंगलवार एवं बुधवार को आंशिक बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।
बावजूद गर्मी व उमस से कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है।