भागलपुर : बदरी व धूप की तपिश के बीच रविवार को दिन का तापमान चढ़ गया तो रात के तापमान में मामूली सुधार दिखा। दिन में धूप ने देह का पानी सोख लिया तो कभी बदरी, आर्द्रता की जुगलबंदी से उपजे उमस ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया। शाम को पूर्व-दक्षिण में काले-काले बादल छाए, हवाओं की रफ्तार तेज हुई तो लगा कि बादल बरसेंगे। भारतीय मौसम विभाग का रविवार की शाम 7:05 बजे तक बारिश होने संबंधी अनुमान भी मौसम की बेरुखी के आगे फेल हो गया। मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो सोमवार उमस व गर्मी का जोर रहेगा तो मंगलवार से हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
1.2 डिग्री सेल्सियस उछला दिन का पारा: बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस उछल गया वहीं रात के तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की मामूली कमी आई। रविवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से क्रमश: 2.7 व 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। सुबह साढ़े आठ बजे 68 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 57 प्रतिशत पर आ गई। जबकि बीते 24 घंटे में 9.9 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवा बही।