सोमवार को दिन का पारा न केवल 26.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, बल्कि इस तापमान ने सोमवार के दिन को इस सीजन का सबसे गर्म दिन बना दिया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो जिले में मंगलवार को दोपहर बाद या फिर शाम से मौसम का मिजाज बदलेगा और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
वहीं 14 फरवरी को आंशिक बदरी व 15 फरवरी को बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी।
सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।