Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में आज रात से हल्की बारिश की संभावना

ByKumar Aditya

मई 5, 2024
Monsoon Rainfall 001 1600 shutterstock 165302403316x9 1

हिमालय की तरफ से आ रही उत्तर-पश्चिम हवा अब भागलपुर के मौसम को बदलने लगी है। बीते 24 घंटे में दिन का पारा लुढ़ककर 38.2 डिसे और रात का पारा 21.7 डिसे पर आ गया। अब रविवार से पूर्वा हवा बंगाल की खाड़ी से नमी लाएगी, जिससे रात से भागलपुर का मौसम बदल जाएगा।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि रविवार की रात में जहां आंशिक बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है तो वहीं सोमवार व मंगलवार को बदरी के बीच हल्की बारिश की उम्मीद है।