भागलपुर जिले के 10 प्रखंडों की कुल 181 पंचायतों और शहरी क्षेत्र के 51 वार्डों में सोमवार से 25 हजार से ज्यादा रामभक्त अक्षत वितरण व प्राण-प्रतिष्ठा निमंत्रण को लेकर लोगों के बीच जाएंगे। इस दौरान लोगों से 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम लला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अपने घरों व मोहल्लों के साथ-साथ मंदिरों में दीपोत्सव मनाने का आग्रह करेंगे।
इसकी जानकारी स्थानीय गोशाला परिसर में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई। मौके पर अभियान के संरक्षक गिरिधारी केजरीवाल, मीडिया प्रभारी बिनोद सिन्हा आदि मौजूद थे।